Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में एक महीने के बाद हजार से कम नए मामले,...

Covid19: उत्तराखंड में एक महीने के बाद हजार से कम नए मामले, 13 संक्रमितों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना के 844 नए मरीज मिले, 13 संक्रमितों की मौत हुई और 4909 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. शनिवार को राज्य में एक महीने बाद एक दिन में हजार से कम नए मरीज मिले. इससे पहले सात जनवरी को राज्य में एक ही दिन में 814 नए मरीज मिले थे.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, चम्पावत में 15, देहरादून में 204, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 84, टिहरी में 35, यूएस नगर में 53 जबकि उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं.

शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. शनिवार को राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है. राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है. राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version