Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड में मिले 928 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत-संक्रमित मरीजों...

उत्तराखंड में मिले 928 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत-संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45 हजार के पार

0
कोरोना वायरस

शुक्रवार को उत्तराखंड में 928 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 13 लोगों की मौत भी हुई है.

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45332 पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले से 51, बागेश्वर जिले से 21, चमोली जिले से 65, चंपावत जिले से देहरादून जिले से 203, हरिद्वार जिले से 87, नैनीताल जिले से 173, पौड़ी गढ़वाल से 107, पिथौरागढ़ जिले से चार, रुद्रप्रयाग जिले से 13, टिहरी गढ़वाल से 33, उधम सिंह नगर जिले से 117 और उत्तरकाशी जिले से 24 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 552 इलाके सील किए गए हैं.

ये रहा उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 45332 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1375
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 588
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 921
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 668
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 12044
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8729
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5618
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1729
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 974
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 648
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2139
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8089
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1790

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version