Home क्राइम मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, स्लीपर बस और कार की टक्कर...

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, स्लीपर बस और कार की टक्कर के बाद लगी आग, 5 जिंदा जले

0

मथुरा| उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा आते समय एक स्लीपर बस की टक्कर एक तेज रफ्तार कार से हो गई. टक्कर होते ही बस और कार दोनों में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम भी देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की सूचना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल कुछ देर के लिए आगरा से नोएडा आने वाले एक्सप्रेसवे पर यातायात को रोक दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा में स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेस वे के बीचों-बीच खड़ी ही गई थी. इसी दौरान पीछे से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई. फिर धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में स्विफ्ट कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए. कार फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव ड्राइव कर रहा था. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है. ये हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ. बस सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Exit mobile version