Home ताजा हलचल पश्चिम बंगाल: नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन में की तोड़फोड़, ट्रेन...

पश्चिम बंगाल: नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन में की तोड़फोड़, ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित

0

पश्चिम बंगाल में विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. नदिया जिले के बेथुआधारी में प्रदर्शनकारियों ने एक लोकल ट्रेन में तोड़फोड़ की. पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि एक हजार लोगों की अनियंत्रित भीड़ ने ट्रेन पर पथराव किया. कुछ लोग घायल हुए. अभी वहां कोई ट्रेन नहीं चल रही है, हम राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तब उनमें से कुछ स्टेशन परिसर में आ गए और प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे. उन्होंने कहा कि इस हमले की वजह से लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

इससे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रविवार को हिंसा प्रभावित हावड़ा जाने से रोक दिया. पुलिस ने उन्हें पूर्ब मेदिनीपुर जिले के तामलुक में रोक लिया ताकि वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र की ओर नहीं जा सकें. हावड़ा जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है.

गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गयी कथित विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद बंगाल के हावड़ा समेत देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

उलुबेरिया, पांचला और डोमजूर सहित हावड़ा के कई इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 15 जून तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version