Home क्राइम समुद्र में गिरा भारतीय नौ सेना का लड़ाकू विमान MiG-29K, एक पायलट...

समुद्र में गिरा भारतीय नौ सेना का लड़ाकू विमान MiG-29K, एक पायलट को किया गया रेस्क्यू

0
सांकेतिक फोटो

गुरुवार (26 नवंबर) को भारतीय नौसेना का एक मिग-29K हादसे का शिकार हो गया. नौसेना ने शुक्रवार को बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला मिग-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को करीब शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एक पायलट को ढ़ूंढ लिया गया है और दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु और सतह यूनिट्स द्वारा खोजा जा रहा है. घटना की जांच के लिए आदेश दिया गया है.

गौर हो कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था. उस समय मिग-29K अभ्यास पर था जब हादसा हुआ था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version