Home क्राइम मुंबई में बीच समुद्र में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर...

मुंबई में बीच समुद्र में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी, 3 लड़कियों समेत 13 हिरासत में

0
क्रूज शिप

मुंबई के पास समुद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( NCB) ने एक क्रूज पर चल रही हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने छापेमारी के बाद 13 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों मे कुछ हाई प्रोफाइल नाम भी बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक नामों की पुष्टि नहीं हुई है.

इस छापेमारी के साथ ही एनसीबी ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक छापे में कोकेन, हशीश और एमडी ड्रग्स बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि एनसीबी को कुछ दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि कुछ लोग क्रूज पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का आयोजन करने का जा रहे हैं. बीती रात ये क्रूज मुम्बई से गोवा के लिए रवाना हुआ था जिसके बाद एनसीबी ने बीच समुद्र में छापेमारी की.

कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है ,जिसमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. कथित रेव पार्टी के 6 आयोजक थे. दस क्रूजलाइनर कर्मचारी और प्रबंधन को तलब किया गया है. एनसीबी अधिकारियों ने कहा है कि वे जानकारी एकत्र कर रहे हैं और हिरासत में लिए गए लोगों के बयानों के आधार पर मुंबई में ज्ञात ड्रग पेडलर्स के ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी ली जाएगी.

अभिनेता के बेटे के मोबाइल फोन को जब्त कर मोबाइल फोन से मिले चैट्स को खंगाला जा रहा है. बाकी हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त उनके डिटेल्स भी चेक किए जा रहे हैं. दिल्ली से क्रूज पार्टी करने पहुंची कुछ लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है. कारोबारियों की बेटियां हैं.

एनसीबी हेडक्वार्टर दिल्ली से तमाम बडे अधिकारी खुद इस एक्टर के बेटे के पूरे रोल पर नजर बनाए है. एनसीबी के टॉप लेवल के अधिकारियों का कहना है न्यायसंगत और कानून के दायरे में हमारी जांच चल रही है जैसे पहले भी चल रही थी, जिसकी भी भूमिका होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

जानकारी के अनुसार, क्रूज पार्टी के एंट्री पास महंगे दामों पर खरीदे गए थे. बीच समुद्र में वर्ल्ड क्लास क्रूज पर होने वाली इस ड्रग्स पार्टी में एंट्री फ्रीस 60 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक रखी गई थी. एनसीबी की रेड के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस क्रूज की क्षमता 2000 लोगों की हैं. हैरानी की बात ये है कि इस पार्टी के लिए तमाम हाई प्रोफाइल लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम के जरिए इनविटेशन दिया गया था.

इसके अलावा कुछ खास लोगों को इस पार्टी के लिए बकायदा एक शानदार किट भेंट कर इनविटेशन भेजे गए थे. इस क्रूज पार्टी में शिरकत करने वाले ज्यादातर रसूखदार दिल्ली के रहने वाले थे, जो बाकायदा दिल्ली से फ्लाइट लेकर इस शानदार क्रूज पर होने वाली रेव पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version