Home ताजा हलचल पंजाब संकट के बीच बोले पीयूष गोयल, अपने स्वार्थ के लिए देश...

पंजाब संकट के बीच बोले पीयूष गोयल, अपने स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर रही कांग्रेस

0
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

पंजाब में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में कलह के बीच बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रही है. अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व अपने निजी राजनीतिक स्‍वार्थों के कारण देश की सुरक्षा से समझौता कर रहा है.

उन्‍होंने इस संबंध में पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के दावों का जिक्र किया, जिसका हवाला पिछले दिनों उन्‍होंने दिल्‍ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद दिया था.

अमरिंदर सिंह का यह दिल्‍ली दौरा पंजाब में बदलते सियासी घटनाक्रम और उनके मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद हुआ था. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा था कि वह चार साल तक पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे और उन्‍हें मालूम हैं कि पंजाब की सीमा पर क्‍या कुछ हो रहा है, जो सीधे पाकिस्‍तान से लगती है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन्‍हीं बातों की जानकारी देने के लिए उन्‍होंने देश के गृह मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की. मामले की ‘संवेदनशीलता’ का हवाला देते हुए उन्‍होंने इस बारे में विस्‍तृत जानकारी देने से इनकार किया था. अब उसी का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेतृत्‍व पर हमला बोला है.

केंद्रीय वाणिज्‍य व उद्योग मंत्री दुबई में एक एक्‍सपो के लिए पहुंचे हुए हैं, जहां समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर तीखे वार किए. उन्‍होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कांग्रेस नेतृत्‍व अपनी ही सरकारों को अस्थिर कर रहा है और अपने निजी या राजनीतिक फायदे के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर रहा है, जबकि बीजेपी के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा सबसे पहले रही है.’ उन्‍होंने कहा, ‘हमारा मौलिक प्रशिक्षण ही इस बात को केंद्र में रखकर हुआ है कि देश सबसे पहले है, उसके बाद पार्टी और आखिर में हम.’

बीजेपी के दिग्‍गज नेता ने कहा कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और बीजेपी इसी आधार पर सोचती और काम करती है, जबकि कांग्रेस के साथ स्थिति उलट है. उन्‍होंने पार्टी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी मोर्चा खोला और कहा कि वह अपने कमेंट्स और ट्वीट्स के जरिये केंद्र सरकार पर जो हमले करते हैं, उसे उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती और यह सबकुछ पार्टी में हास्‍य का विषय बन गया है कि आखिर हो क्‍या रहा है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास राष्‍ट्र-निर्माण, विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version