Home ताजा हलचल यूपी: बलरामपुर में कोविड से निधन के बाद रिश्‍तेदारों ने नदी में...

यूपी: बलरामपुर में कोविड से निधन के बाद रिश्‍तेदारों ने नदी में बहाया शव! सामने आया वीडियो, केस दर्ज

0

बलरामपुर| कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले दिनों बिहार और यूपी में शवों को नदियों में बहाने की कई रिपोर्ट्स सामने आई. इस पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और लोगों को सख्‍त हिदायत दी गई कि वे शवों को नदियों में न डालें. लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब यूपी के बलरामपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

बलरामपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को शव को राप्‍ती नदी में गिराते देखा गया है. आरोप है कि मृतक के रिश्‍तेदारों ने ही शव को नदी में गिराया.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, ‘व्यक्ति के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके रिश्तेदारों को दिया गया था. प्रथम दृष्टया पता चला है कि इनके परिजनों ने शव को नदी में गिराया है, मामला दर्ज करा दिया है.’

मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना सिसई घाट पर बने पुल की बताई जा रही है, जहां दो युवकों को पुल से शव नदी में गिराते देखा जा रहा है. इनमें से एक युवक ने पीपीई किट भी पहन रखी थी. घटना 29 मई शाम की बताई जा रही है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इस शख्‍स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 25 मई को हुई थी, जिसके बाद उन्‍हें जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. 28 मई को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था, जिसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को अंत्‍येष्टि के लिए उनके परिजनों को सौंपा गया था. लेकिन उन्‍होंने शव को नदी में बहा दिया. इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version