‘चैंपियन’ की पार्टी में वापसी के विरोध की आग दिल्ली तक पहुंची, भाजपा मुख्यालय पर ‘आप’ का हल्ला-बोल


उत्तराखंड में भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी के विरोध की आग दिल्ली तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता सुबह भाजपा मुख्यालय कूच के लिए निकले तो भीड़ देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद कार्यकर्ता बीच रास्ते में ही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. 

इस दौरान करार्यकर्ताओं ने विधायक चैंपियन का पुलता भी फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि चैंपियन को उनकी गलती के लिए छह साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें 13 महीने में भी वापस बुला लिया. आप कार्यकर्ताओं ने चैंपियन को बर्खास्त करने की मांग की. 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दीवान सिंह नियाल ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की जनता का अपमान करने वाले चैंपियन को भाजपा ने पैसे खाकर दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया है. हमारी हमारी मांग है कि भाजपा उसको पार्टी से तत्काल बाहर निकाले और उत्तराखंड और वहां के निवासियों का सम्मान करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

बता दें कि भाजपा विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ कथित तौर पर शराब पीते और हथियार लेकर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में भाजपा विधायक उत्तराखंड के निवासियों को गाली देते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे. 

दीवान सिंह नियाल का कहना है कि उस दौरान भाजपा ने माहौल बिगड़ता देखा, तो दबाव में आकर विधायक चैंपियन को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. लेकिन ये सब सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था. भाजपा ने अगर उन्हें पार्टी से नहीं निकाला तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

साभार-अमर उजाला  

मुख्य समाचार

निर्मला सीतारमण का डीएमके पर हमला, जाति जनगणना पर श्रेय लेने का किया खंडन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार के...

जम्मू-कश्मीर में ओवर ग्राउंड वर्करों पर बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर| पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को...

विज्ञापन

Topics

More

    निर्मला सीतारमण का डीएमके पर हमला, जाति जनगणना पर श्रेय लेने का किया खंडन

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार के...

    Related Articles