Home ताजा हलचल MCD Election: टिकट बंटवारे को लेकर आप विधायक की पिटाई

MCD Election: टिकट बंटवारे को लेकर आप विधायक की पिटाई

0

दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप विधायक के सर्मथकों पर ही लगा है. पुलिस तक मामला पहुंचा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि विधायक खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं. गुलाब के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर मुक्के मारे. हालांकि, इस घटना पर आप का कोई बयान नहीं आया और सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

विधायक गुलाब सिंह की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक़, सोमवार को विधायक गुलाब सिंह के साथ मारपीट की सूचना रात करीब आठ बजे मिली. टिकट बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर विधायक गुलाब सिंह से हाथापाई की, उसकी चिकित्सकीय जांच की गई है और कोई बाहरी चोट नहीं मिली है. बयान के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

भाजपा ने पूरे मामले को लेकर आप को घेरते हुए मारपीट का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की समर्थकों ने पिटाई कर दी है.

भाजपा के नेता संबित पात्रा ने लिखा कि मटियाला विधानसभा से आप के विधायक गुलाब सिंह यादव द्वारा टिकट बेचने पर नाराज उन्हीं के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पिटाई की यह वीडियो देखें. कहीं अरविंद केजरीवाल जी की भी यादाश्त ना चली जाए, क्योंकि इन सभी भ्रष्टाचारियों के किंगपिन तो अरविंद केजरीवाल ही हैं.

इसी तरह दिल्ली भाजपा ने ट्वीट कर लिखा कि पिट गए आप के विधायक जी! आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा. केजरीवाल जी, ऐसे ही आप के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version