‘डॉक्टर G बनकर पर्दे पर आएंगे आयुष्मान खुराना, बोले- कहानी से हो गया प्‍यार

बॉलीवुड में अलग तरह के किरदार निभाने के ल‍िए पहचाने जाने वाले एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना एक नई तरह की कहानी लेकर आए हैं. अब वह डॉक्‍टर जी बनकर पर्दे पर आए हैं.

जंगली प‍िक्‍चर्स के साथ यह आयुष्‍मान खुराना की तीसरी फ‍िल्‍म होगी. इससे पहले वह जंगली पिक्चर्स के साथ उन्‍होंने ‘बरेली की बर्फी’ और ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि डॉक्‍टर जी में भी उनका रोल बेहद खास होगा जोकि दर्शकों का द‍िल जीतेगा.

यह किरदार आयुष्‍मान खुराना खुद बहुत पसंद है. आयुष्मान ने खुद कहा कि डॉक्टर G की स्क्रिप्ट जब उनके सामने आई तो उन्‍होंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया था. यह एकदम फ्रेश कहानी है. आयुष्‍मान का कहना है कि इस नए कॉन्सेप्ट को देखकर आपको हंसी आएगी और यह आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी.

पहली बार डॉक्‍टर का रोल
फ‍िल्‍म विकी डोनर से डेब्‍यू करने वाले आयुष्‍मान खुराना पर्दे पर पहली बार डॉक्‍टर बनकर नजर आने वाले हैं. आयुष्‍मान के अनुसार, वह इस रोल को निभाने के लिए खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप करेंगी और इसकी कहानी कैंपस कॉमिडी-ड्रामा है. सौरभ भारत और व‍िशाल ने इस कहानी को लिखा है.

बधाई हो के लिए मिला था अवॉर्ड
जंगली पिक्चर्स के साथ आयुष्मान की पिछली फिल्म ‘बधाई हो’ ने 2 नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. आयुष्मान का कहना है कि जंगली पिक्चर्स की कहानियां उन्हें काफी पसंद आती हैं क्योंकि उन्हें यहां उनकी सोच के हिसाब से अलग हटकर कहानियां मिलती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्‍मान खुराना आखिरी बार ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे. इस फ‍िल्‍म में अमिताभ बच्‍चन उनके साथ थे. उससे पहले वह ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ में गे के रोल में और ‘बाला’ में एक गंजे आदमी के किरदार में नजर आए थे.

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

Topics

More

    Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles