Home ताजा हलचल नहीं रहे रामायण सीरियल के ‘आर्य सुमंत’ चंद्रशेखर वैद्य, 98...

नहीं रहे रामायण सीरियल के ‘आर्य सुमंत’ चंद्रशेखर वैद्य, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
चंद्रशेखर वैद्य

रामायण सीरियल में महाराज दशरथ के महामंत्री आर्य सुमंत का किरदार निभाने वाले एक्टर चंद्रशेखर वैद्य का निधन हो गया है. चंद्रशेखर वैद्य ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. चंद्रशेखर ने 50 से लेकर 90 के दशक तक गेटवे ऑफ इंडिया, बरसात की रात,कटी पतंग, द बर्निंग ट्रेन, नमक हलाल, डिस्को डांसर, शराबी, त्रिदेव जैसी फिल्मों में काम किया.

चंद्रशेखर वैद्य का जन्म 7 जुलाई 1923 को हेदराबाद में हुआ था. इनके पिता सरकारी अस्पताल में डॉक्टर थे. चंद्रशेखर जब छोटे थे तब उनकी मां गुजर गई. इसके बाद इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इन सौतेली मां इनसे छोटी थी.चंद्रशेखर वैद्य को आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा था. 1940 में वह अपनी दादी के साथ बैंगलोर चले गए. इस दौरान उनकी पत्नी उनके साथ नहीं थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब इन्होंने चौकीदार का भी काम किया. साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का हिस्सा बने.

घर लौटने के बाद चंद्रशेखर वैद्य ने राम गोपाल मिल्स में काम किया. इसके बाद दोस्तों के कहने पर फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए. उस वक्त इनकी जेब में केवल 40 रुपए थे. कई वक्त तक उन्होंने स्टूडियो के चक्कर काटे और आखिर में एक पार्टी सीन में छोटा सा रोल मिल गया. चंद्रशेखर कुछ वक्त जूनियर आर्टिस्ट काम करने के बाद मुंबई छोड़कर पुणे में बतौर सिंगर काम किया. इसके बाद इन्होंने भारत भूषण के साथ मिलकर तीन फिल्में बनाई. साल 1950 में फिल्म बेबस से अपने करियर की शुरुआत की.

चंद्रेशेखर वैद्य रामायण सीरियल के सबसे बुजुर्ग एक्टर थे. उस वक्त उनकी उम्र 65 साल थी. दरअसल चंद्रशेखर वैद्य और रामानंद सागर दोनों अच्छे दोस्त थे. उनके कहने पर ही इन्होंने आर्य सुमंत का किरदार निभाया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो महज 13 साल की उम्र में चंद्रशेखर वैद्य की शादी हो गई थी. इनकी बेटी रेनू अरोड़ा एक पैथोलॉजिस्ट हैं. बेटा अशोक के चंडीगढ़ और अनिल अमेरिका में सेटल हैं. चंद्रशेखर वैद्य एक्टर शक्ति अरोड़ा के नानाजी भी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version