आप के बाद उत्तराखंड की सियासत में कांग्रेस प्रभारी भी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की देवभूमि की सियासत में अधिक सक्रियता को देखते हुए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ऊर्जा भरने के लिए 7 जनवरी से दौरे पर आ रहे हैं.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कांग्रेस संगठन की समीक्षा करेंगे. अक्तूबर के बाद उनकी यह दूसरी सागंठनिक समीक्षा है. इस बार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कांग्रेस नेताओं की बैठक अलग अलग होंगी. देवेंद्र यादव ने बताया कि राज्य के जनहित से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस के हर कार्यक्रम में वो शामिल होंगे.

यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जनता से कई वादे किए थे, लेकिन वो जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी. बेरोजगार, किसान, व्यापारी, गरीब-मजदूर, आम आदमी से किए वादे झूठे साबित हुए हैं.

राज्य में बेरोजगारी चरम पर है और सरकार दावा कर रही है कि लाखों लोगों को रोजगार दिए हैं. उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस बार देवभूमि की जनता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. यही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पिछले दिनों से त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार को घेरने में काफी आक्रामक अंदाज अपनाए हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles