Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: हाईकोर्ट में अब दीपावली के बाद होगी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाया...

उत्तराखंड: हाईकोर्ट में अब दीपावली के बाद होगी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाया मामले की सुनवाई

0
नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीताल| नैनीताल हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक तथा पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ दायर अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान निशंक के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक राहत दे दी है.

बता दें कि हाईकोर्ट के पूर्व आदेश के क्रम में पूर्व सीएम कोश्यारी के मामले में उनकी ओर से जवाब कोर्ट में पेश किया जाना है. न्यायमूर्ति शरद शर्मा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई.

रुलक संस्था ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका में कहा कि पूर्व में हाईकोर्ट ने 3 मई 2019 को आदेश पारित कर कहा था कि कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवासों, बिजली, पानी का बाजार भाव से किराया वसूला जाए.

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि अन्य सुविधाओं का भी आकलन कर छह माह के भीतर वसूल करें. जिसके बाद इस आदेश से बचने के लिए सरकार एक्ट लेकर आई जिसे कोर्ट ने असांविधानिककरार दिया.

मामले में सुनवाई के दौरान पूर्व में हाईकोर्ट ने अवमानना याचिकाओं में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी किया था. सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए दीपावली के बाद की तिथि तय की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version