Home ताजा हलचल गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद दिल्ली में ‘जेल ब्रेक’ की आशंका,...

गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद दिल्ली में ‘जेल ब्रेक’ की आशंका, खुफिया अलर्ट के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ी

0
तिहाड़ जेल

राजधानी दिल्ली में गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद जेलों से कैदियों के भागने का खतरा बढ़ गया है. सूत्रों का कहना है कि खुफिया सूचना मिली है कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी हिरासत से भागने की योजना बना रहे हैं.

इस खुफिया अलर्ट के बाद दिल्ली की तीनों जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि, तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इस पर कोई भी बयान देने से करने से मना कर दिया.

सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ ‘खतरे के संदेश’ आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है.

गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक 5 गैंगस्टर अपने साथियों की मदद से हिरासत से भागने की योजना बना रहे थे. इस खुफिया इनपुट के बाद उन पांच कैदियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

सूत्रों ने कहा कि जेल अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें अदालत की सुनवाई के लिए अस्पताल या उनके वार्ड से बाहर ले जाने की जरूरत है तो कैदियों की आवाजाही पर सतर्क रहें.

बता दें कि गत 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद सोशल मीडिया में गोगी गैंग एवं उसके विरोधी गैंग के गैंगस्टर एक-दूसरे पर हमला करने की धमकियां दे रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version