सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब एस बद्रीनाथ को हुआ कोरोना

देश में कोरोना संक्रमणा के मामले एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. आम लोगों से लेकर जानी-मानी हस्तियां तक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में जहां महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान कोरोना का शिकार हुए थे वहीं अब पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है. उन्होंने साथ ही अपनी तबीतय के बारे में भी बताया है. बता दें कि तीनों खिलाड़ी रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लेजेंड्स की ओर से खेले थे. तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनी थी.

एस बद्रीनाथ ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था. हालांकि, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमे कुछ हल्के लक्षण दिखे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर खुद को आइसोलेट कर रहा हूं. अपने डॉक्टर से सलाह के अनुसार आवश्यक कदम उठाऊंगा.

आप सभी अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.’ बद्रीनाथ से पहले शनिवार को सचिन तेंदुलकर और युसूफ पठान ने भी ट्विटर के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी और खुद क्वारंटीन में रखने का फैसला किया था.

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था. हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.’ उन्होंने बताया, ‘घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है.

मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं. सभी सावधानी बरतें.’

मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles