एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जोधपुर समेत बॉर्डर एरिया में उड़ाने रद्द करी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और फिर भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के रूप में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सीजफायर होने के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यही वजह है कि संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए भारत अभी भी अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि एयर इंडिया और इंडिगो ने हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

एयर इंडिया ने आज यानी मंगलवार के लिए बॉर्डर एरिया से होकर गुजरने वाली उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है. इस क्रम में एयर इंडिया ने आठ प्रमुख शहरों से जाने वाली उड़ानों के कैंसिल करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है. एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है.

ट्वीट में कहा गया है, “ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं…”

मुख्य समाचार

लॉन्च के पहले दिन ही ट्रंप रेजिडेंस की धूम: गुरुग्राम में ₹3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बुकिंग

गुरुग्राम के सेक्टर 69 में स्थित ट्रंप रेजिडेंस परियोजना...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles