Home ताजा हलचल इंतजार खत्म: उड़ान भरने को तैयार अकासा एयर, डीजीसीए से मिला एयर...

इंतजार खत्म: उड़ान भरने को तैयार अकासा एयर, डीजीसीए से मिला एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट

0

भारतीय अरबपति और स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन अकासा एयर को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, कंपनी को एविएशन रेगुलेटर (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया है. डीजीसीए ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद अब अकासा एयर एयरलाइन फ्लाइट सर्विस शुरू कर सकती है.

एयरलाइन की कमर्शियल फ्लाइट्स इसी महीने शुरू होंगी. अकासा एयर एयर ने कहा कि एयरलाइन की परिचालन की तैयारियों के संदर्भ में सभी नियामकीय और अनुपालन जरूरतों को पूरा करने के बाद उसे एओसी मिल गया है.

अकासा एयर को 21 जून को अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी मिली है. आकाश एयर ने कहा कि इसी के तहत वह पहली एयरलाइन है जिसकी समूची एओसी प्रक्रिया को सरकार के प्रगतिशील ईजीसीए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये पूरा किया गया.

अकासा एयर ने कहा कि वह दो विमानों के साथ अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगी. हर महीने वह अपने बेड़े में नए विमान जोड़ेगी.

हाल ही में अकासा ने अपने क्रू मेंबर के लिए अपना यूनिफॉर्म लॉन्च किया है. अकासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्रू मेंबर के नए ड्रेस कोड को पोस्ट किया. फोटो के साथ एयरलाइन ने लिखा कि आरामदायक, पर्यावरण के अनुकूल और मजेदार.



अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन है जिसने अपने एयरलाइन इन-फ्लाइट क्रू के लिए कस्टम ट्राउजर, जैकेट और आरामदायक स्नीकर्स पेश किए हैं. कंपनी से जुड़े लोगों के मुताबिक, ट्राउजर और जैकेट का कपड़ा विशेष रूप से अकासा एयर के लिए बनाया गया है. यह समुद्री कचरे से बचाई गई फालतू बोतल प्लास्टिक से बनाया गया है. इसको राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version