किसके होंगे यजमान ! मायावती के ब्राह्मण सम्मेलन के साथ अखिलेश भी करेंगे ‘पंडितजी प्रणाम’, योगी पहुंचे अयोध्या

बात आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश की. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता यूपी में ‘पंडित जी को प्रणाम’ करने निकले हुए हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने ‘दांव’ चलने शुरू कर दिए हैं. ब्राह्मणों का साथ लेने के लिए सभी ने तैयारी शुरू कर दी है.

पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के दूत और पार्टी के रणनीतिकार सतीश चंद्र मिश्र ने प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या में जाकर सम्मेलन कर ब्राह्मणों का सम्मान करने की शुरुआत की . इस दौरान सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि यदि प्रदेश के 13 फीसदी ब्राह्मण और 23 फीसदी दलित मिलकर भाईचारा कायम कर लें तो राज्य में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता . ‘मिश्र ने कहा कि बसपा में ब्राह्मणों का हमेशा सम्मान रहा है’.

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर सतीश चंद्र मिश्र पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन की 23 जुलाई से शुरुआत कर दी है. बीएसपी की योजना के तहत पहले चरण में 23 से 29 जुलाई तक यूपी के 6 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन किए जाएंगे . सबसे खास बात यह है कि बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन अलग-अलग धार्मिक नगरी से आयोजित किए जाएंगे. जिनमें प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट, विंध्यवासिनी (मिर्जापुर) में होंगे.

‘बीएसपी के इस सियासी दांव के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच भी ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए होड़ लग गई है’. अब बात करते हैं समाजवादी पार्टी की. 90 के दशक से ही सपा और बसपा ने जाति पर आधारित सियासत की है. मायावती जहां दलितों को लेकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचीं वहीं सपा के मुलायम सिंह और अखिलेश ओबीसी पर अपनी सियासत चमकाते रहे हैं.

बता दें कि एक समय यह दोनों दल ब्राह्मण विरोधी होने के लिए भी जाने जाते थे. लेकिन अब साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और बसपा ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए जुटे हुए हैं.

सपा के ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत क्रांतिकारी मंगल पांडे की धरती बलिया से होगी
बसपा के बाद अब सपा ने भी ब्राह्मणों से आशीर्वाद लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात की . जिसमें अखिलेश की तत्कालीन सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मनोज पांडे भी शामिल थे.

‘ब्राह्मण नेताओं ने अखिलेश यादव को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की’. यहां हम आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का ब्राह्मण सम्मेलन 1857 के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की धरती बलिया से शुरू होगा. हालांकि ब्राह्मण सम्मेलन के लिए सपा ने अभी तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है इसी महीने के आखिरी में शुरुआत की जाएगी.

दूसरी ओर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के ब्राह्मण सम्मेलन के लिए अयोध्या दौरे को लेकर भाजपा में ‘हलचल मच गई थी. आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे . योगी अयोध्या में करीब पांच घंटे रहे. कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने साधु-संतों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए.

योगी ने यहां दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और छात्रों से बात करके भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या वैश्विक स्तर पर विकसित हो रही है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से साल 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. ‘बसपा और सपा के सम्मेलन को लेकर भाजपा भी प्रदेश में ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए कुछ नया करने की तैयारी में है’.

वैसे ‘फिलहाल मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी रणनीति सामने लाएगी, कैबिनेट विस्तार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री ब्राह्मण समाज से सीधे जुड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं’.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

0
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के पांच जवान...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस में टूट को लेकर किया बड़ा दावा, 1 होगी...

0
कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर एक बड़ा हमला बोला है. आचार्य...

रुड़की: यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराई-एक होमगार्ड समेत 6...

0
रुड़की| दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते...

दिल्ली: कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल

0
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. लवली के साथ पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब...

दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, पुलिस ने की घेराबंदी,...

0
आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में हलचल मच गई जब एक संदिग्ध बैग मिला। पुलिस को सूचना मिली कि एन ब्लॉक में बैग छोड़ा...

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम...

सीएम धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण...

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से प्रदेश में वनाग्नि, पेयजल समस्या, आगामी चारधाम यात्रा, विद्युत आपूर्ति आदि...

पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो आज, सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं...

सूरत और इंदौर के बाद पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, सुचरिता मोहंती ने...

0
लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी को अपना टिकट लौटा...

उत्तरप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की रैली में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से...

0
चर्चा में रही कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया। हर्ष फायरिंग में गोलियों की...