Home ताजा हलचल अब सपा के आरोप: टोपी पर सियासत, भाजपा नेताओं की केसरिया टोपी...

अब सपा के आरोप: टोपी पर सियासत, भाजपा नेताओं की केसरिया टोपी पर अखिलेश का ‘लाल सिद्धांत’

0

इस बार यूपी के चुनाव में भाजपा ने लाल टोपी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कई आरोप लगाए थे. यूपी चुनावी रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी खतरे की घंटी.

उसी को लेकर आज अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है. बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी अपना 42वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली से वर्चुअल के माध्यम से संबोधित किया.

इस मौके पर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम पार्टी के मंत्री और और कार्यकर्ता ‘केसरिया टोपी’ (भगवा) पहने हुए दिखाई दिए. ‌स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं के सिर पर टोपी देखकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर निशाना साधा.

इस मौके पर ‘अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो लोग एसपी की लाल टोपी पर न जाने क्या-क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं. मुझे खुशी है उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली, सिद्धांत पर कैसे खड़े रहेंगे? खाली टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा’.

42वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केसरिया टोपी पहन कर कार्यक्रम को संबोधित किया. गौरतलब है कि 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. इस मौके पर भाजपा ने आज पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए. स्थापना दिवस को लेकर पार्टी एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. ‌

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version