Home ताजा हलचल दिल्‍ली में 173 दिनों बाद सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू

दिल्‍ली में 173 दिनों बाद सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू

0
सांकेतिक फोटो


नई दिल्‍ली| देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मार्च में ही बंद की गई दिल्‍ली मेट्रो की सर्विस अब पूरी तरह शुरू हो गई है.

शनिवार, 12 सितंबर से एक्‍सप्रेस लाइन पर भी सेवा शुरू हो गई है, जिसके बाद दिल्‍ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें चालू हो गई हैं.

7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया था, जिसके बाद अब यह पूरी तरह से ऑपरेशन में आ गया है. दिल्‍ली में सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन 173 दिनों बाद शुरू हुआ है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई थीं, जिसे 7 सितंबर को 169 दिनों बाद पहली बार शुरू किया गया.उस दिन सुबह 7 बजे से मेट्रो सर्विस शुरू हुई.

सबसे पहले पीली लाइन और रैपिड मेट्रो लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया, जिसके बाद 9 सितंबर को ब्लू लाइन, पिंक लाइन पर मेट्रो सर्विस शुरू की गई.

10 सितंबर को रेड लाइन पर सर्विस शुरू की गई और 11 सितंबर से मजेंटा व ग्रे लाइन पर. अब आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के परिचालन के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो की सभी लाइनें चालू हो गई हैं.

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से बताया गया है कि सभी लाइनों पर मेट्रो की सर्विस सुबह 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगी. दिल्‍ली मेट्रो ट्रैक पर अब करीब 288 ट्रेनें दौड़ेंगी, जो रोजाना 3,700 से अधिक फेरे लगाएगी.

सबसे लंबे और व्‍यस्‍त ब्‍लू लाइन (द्वारका-वैशाली/नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी) के लिए 66 ट्रेनें चलाने की योजना है, जो रोजाना करीब 640 फेरे लगाएगी.

इसके बाद 57 ट्रेनें येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर चलाने की योजना है, जो प्रतिदिन लगभग 600 ट्रिप पूरे करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version