Home ताजा हलचल यूपी में कांग्रेस के लिए गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, राजस्थान में किया...

यूपी में कांग्रेस के लिए गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, राजस्थान में किया पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल

0
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

2004 के बाद जो सरकारी कर्मचारी नियुक्त हुए थे उनके लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है. इस फैसले को यूपी में कांग्रेस के लिए मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को एनपीएस के दायरे में लाया गया है.

लेकिन कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम को अपना मुख्य वादा बनाया हुआ है. यह बात अलग है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कहना है कि समाजवादी पार्टी इस विषय पर दोहरी राजनीति कर रही है.

राजस्थान सरकार ने बजट 2022 में इस संबंध में ऐलान किया था जिसे अब अमल में ला दिया गया है. सरकार ने कहा कि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति 1 जनवरी 2004 के बाद हुई है वो लोग ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में आएंगे. 2004 से सरकारी नौकरी में (सशस्त्र बलों को छोड़कर) नियुक्त कर्मचारियों को एनपीएस के तहत पेंशन का प्रावधान है. एनपीएस स्कीम के तहत पेंशन मिलती है. इस स्कीम में सरकार 14% का अंशदान करती है.

राजस्थान सरकार के इस फैसले पर जानकारों का कहना है कि निश्चित तौर पर यह मुद्दा कांग्रेस यूपी के चुनाव में उठाएगी. कांग्रेस से स्टार प्रचारक इस बात का जिक्र करेंगे कि सरकारी कर्मचारियों के बारे में वो सिर्फ बातें नहीं करते हैं बल्कि जमीनी फैसला भी करते हैं.

राजस्थान में हमने करके दिखाया है और अगर यूपी में सरकार बनाने का मौका मिला है तो यहां भी लागू करेंगे. यूपी में अभी तीन चरण के चुनाव होने हैं लिहाज विपक्ष की इस मुद्दे पर तकरीर बीजेपी को मुश्किल में डालेगी. हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि कांग्रेस को इससे बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है. बेशक इस फैसले को कांग्रेस भुना सकती है लेकिन उसका संगठन इतना कमजोर है वो इसे वोटों में तब्दील नहीं कर पाएगी.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version