Home ताजा हलचल अब छत्तीसगढ़ में भी अमर जवान ज्योति, 3 फरवरी को राहुल गांधी...

अब छत्तीसगढ़ में भी अमर जवान ज्योति, 3 फरवरी को राहुल गांधी रखेंगे आधारशिला

0

अमर जवान ज्योति को लेकर हाल ही में जबरदस्त विवाद हुआ था. कांग्रेस का आरोप था कि केंद्र सरकार अमर जवान ज्योति को बुझा रही है. मामला गरमाने पर केंद्र सरकार ने बयान दिया कि ज्योति बुझाई नहीं बल्कि उसका विलय नेशन वार मेमोरियल की ज्योति में विलय किया जा रहा है.

लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अमर जवान ज्योति को पहले के स्वरूप में लाया जाएगा. लेकिन अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खास बात कही है.

हमारे शहीदों की वीर गाथाएँ हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं. देश के लिए न लड़ने वाले ये सब नहीं समझेंगे.माननीय राहुल गांधी जी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति” की नींव रखेंगे.भारत माता के सपूतों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कांग्रेस ने कहा था कि मोदी सरकार खास एजेंडे के तहत काम कर रही है. भारत के प्रतीकों को मिटाने का काम किया जा रहा है. अमर जवान ज्योति जिससे हर भारतीय का जुड़ाव था उसे बुझा दिया गया. मोदी सरकार को भारत के इतिहास को बदलने का काम कर रही है.

यह बात अलग है कि बीजेपी की तरफ से करारा जवाब आया और कहा गया कि 1971 की लड़ाई हमारे लिए गर्व की बात है कि पहला विश्वयुद्ध. इस तरह के बयानों के बीच कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी की सरकार जिन प्रतीकों को खत्म करने की कोशिश कर रही है उन सबको बहाल किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version