Home ताजा हलचल लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा दावा, तीसरी बार पीएम...

लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा दावा, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी-कांग्रेस लोकसभा में…

0
केंद्रीय मंत्री अमित शाह

लोकसभा चुनाव (अगले साल 2024 में) से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आम चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और विपक्षी पार्टी कांग्रेस संसद के निचले सदन लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी. असम के गुवाहाटी में गुरुवार (25 मई, 2023) को बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले शाह ने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

राज्य सरकार की नौकरियों के लिए सफल उम्मीदवारों को 44,703 नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से बांटने के जन सभा में वह बोले कांग्रेस का “रवैया नकारात्मक” है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर नई संसद के निर्धारित उद्घाटन का बहिष्कार करके राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

बकौल शाह, “मोदी अगले साल 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी का दर्जा खो दिया है और लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटों की संख्या को भी सुरक्षित नहीं कर पाएगी.” उनके अनुसार, “कांग्रेस का नकारात्मक रवैया है. पीएम 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन कांग्रेस यह बहाना बनाकर इसका बहिष्कार कर राजनीति कर रही है कि राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए.”

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां संबंधित राज्यपालों के बजाय संबंधित मुख्यमंत्रियों और सोनिया गांधी व राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं द्वारा नए विधानसभा भवनों की आधारशिला रखी गई. शाह की मानें तो, “कांग्रेस प्रधानमंत्री को संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देती है. भारतीय लोगों ने मोदी को बोलने का जनादेश दिया है.

प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करना लोगों के जनादेश का अपमान करने जैसा है.” शाह ने कहा कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले असम में एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और ढाई साल के भीतर 86,000 नौकरियां दी गई हैं और बाकी अगले छह महीनों में दी जाएंगी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version