Home ताजा हलचल खूब हुई सराहना: दुर्घटना के बाद खेत में पड़े एयरक्राफ्ट को बिहार...

खूब हुई सराहना: दुर्घटना के बाद खेत में पड़े एयरक्राफ्ट को बिहार के लोगों ने कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया

0

शुक्रवार दोपहर को बिहार के गया में एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग लोगों ने बिहारियों की खूब सराहना की. पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला कि ग्रामीण विमान को उठाए चले जा रहे थे.

एक बार फिर बिहार के लोगों ने दिखा दिया कि हम दुनिया भर में अपनी बुद्धिमता के साथ हिम्मत, बहादुरी, साहस और जज्बे के लिए जाने जाते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या घटना घटी जो पूरे देश भर के सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

शुक्रवार दोपहर बिहार के गया में सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का एक विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरने के कुछ देर बाद तकनीकी खराबी आने के बाद गांव बगदाहा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद खेत में पड़े एयरक्राफ्ट को सड़क पर कैसे लाया जाए अधिकारी परेशान थे.

इस काम में उनकी मदद गांव वालों ने की. ग्रामीणों ने खेत में गिरे विमान को कंधे पर लादकर मुख्य मार्ग पर लाकर रख दिया. इसके बाद सेना के जवान दुर्घटनाग्रस्त विमान को वैन के माध्यम से उठाकर लेकर गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जिया हो बिहार के लाला. कुछ अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, हम बिहार के लोग हैं साहब, जरूरत पड़ने पर दिल निकाल कर रख देते है, विमान क्या चीज है. गर्व से हम बिहारी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version