Home ताजा हलचल अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में 8.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी...

अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में 8.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

0
सांकेतिक फोटो

वॉशिंगटन|…. अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार देर रात 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया. समुद्र में आए इस शक्तिशाली भूकंप के मद्देनजर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किलोमीटर नीचे थी. हालांकि भूकंप के झटकों के बाद किसी के हताहत होने या किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं आई.

अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया. इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है. पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है.

इन झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेयुटियन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है. लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि अलास्का Pacific Ring of Fire में आता है, जिसे सीस्मिक एक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है. अलास्का के तलकीतना पर्वतीय क्षेत्र में 31 मई की रात 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और हल्के झटके सोमवार सुबह तक आते रहे.

एंकरेज डेली न्यूज के मुताबिक भूकंप के झटके होमर से लेकर फेयरबैंक्स तक महसूस किए गए. एंकरेज और वसिला इलाकों में ये झटके काफी तेज थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version