Home क्राइम राजस्थान के जालोर, जोधपुर और सिरोही जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर...

राजस्थान के जालोर, जोधपुर और सिरोही जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

जलोर| शनिवार तड़के राजस्थान के जालोर, जोधपुर और सिरोही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी आधी रात को राजस्थान के जालोर में रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया.

बताया जा रहा है कि भूकंप वाले क्षेत्र में सोते हुए लोगों ने अचानक धरती हिलती महसूस की. यहां भूकंप की वजह से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

सुबह प्रशासनिक टीम इलाकों का दौरा कर भूकंप के बाद की स्थिति का जायजा ले सकती है. पिछले 18 नवंबर से बारिश ने भी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आज भी इन जिलों में बारिश की संभावना है.

सिरोही जिले में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार के बाद शनिवार की रात को भी तीव्र गति से सिरोही में भूकम्प आया. शिवगंज रेवदर में रात 2 बजकर 33 मिनट पर झटके महसूस किए गए.

इसके बाद गली मोहल्ले में सब लोग निकले घर से बाहर निकले. घरों के बर्तनो के गिरने की आवाजें लोगों को सुनाई दी. इसके साथ ही जोधपुर में भी देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version