Home उत्‍तराखंड देहरादून: आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश,...

देहरादून: आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश, 25 लोग गिरफ्तार

0

देहरादून| थाना सहसपुर के अंतर्गत होरावाला स्थित एक आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश हुआ है. यहां एसटीएफ और सहसपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर संचालक समेत 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 22 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. इसके अलावा मौके पर 15 लड़कियां भी मिली हैं.

दरअसल, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और सहसपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की. जहां का नजारा देख टीम दंग रह गई. रिजॉर्ट के अंदर कैसीनो कॉइन गैंबलिंग का धंधा चल रहा था.

जिस पर टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले 25 जुआरियों को मौके पर दबोचा लिया. साथ ही 1 लाख 22 हजार की नकदी, 2300 कैसीनो कॉइन समेत 60 गड्डी ताश बरामद की गई हैं.

कैसीनो गैंबलिंग का अवैध धंधा चलाने वाला पारस गुलाटी हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसका सह आरोपी कपिल अरोड़ा फरार बताया जा रहा है. जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा अपने नाम से ही रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग का धंधा चलाते थे.

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.अवैध कैसीनो में अफसर भी आते थे: देहरादून के सहसपुर होरावाला स्थित रिजॉर्ट में कुछ बड़े अधिकारी आकर भी यहां रुकते थे ऐसा पता चला है.

ये भी चर्चा है कि ये रिजॉर्ट उत्तराखंड के ही किसी बड़े अधिकारी का है. आखिर उत्तराखंड के किस अधिकारी का यह रिजॉर्ट है, इसका खुलासा भी जल्द हो सकता है. शक के दायरे में कुछ आला अधिकारी भी हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version