Home ताजा हलचल हाथरस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी...

हाथरस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी स्याही, लगे वापस जाओ के नारे

0
फोटो साभार-ANI

सोमवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन पर किसी ने स्याही फेंक दी. स्याही फेंकने के बाद वापस जाओ, वापस जाओ के नारे भी लगे.

स्याही फेंकने वाला व्यक्ति नारे लगा रहा था ‘पीएफआई दलाल’ वापस जाओ. घटना पर ट्वीट करते हुए आप ने कहा, ‘बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई.

भाजपा सांसद बलात्कारियों से मिलने जेल पहुँच जाते है और जब संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उन पर स्याही फेंकी जाती है. इसे रावणराज न कहे तो क्या कहे?’

उससे पहले आप ने ट्वीट कर बताया कि हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और विधायक राखी बिरला. परिवार डरा सहमा महसूस कर रहा है, दुख के समय में पूरी तरह से हम परिवार के साथ खड़े हैं.

संजय सिंह ने कहा कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो. जिस भाजपा का इतिहास सांप्रदायिक भेदभाव का रहा है, वो दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. ये बेहद हास्यास्पद है. हाथरस पहुंचने से पहले संजय सिंह को रोका भी गया.

इस पर आप ने ट्वीट कर कहा था, ‘आम आदमी की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबाने की एक और कोशिश. हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे माननीय सांसद श्री संजय सिंह को योगी सरकार की पुलिस ने रोका.’

संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ एमएलए राखी बिडलान, अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे, योगी जी आप “ठाकुर नहीं कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुकदमे लिखो जेल भेजो लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version