खेल-खिलाड़ी

मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले चिंताजनक खबर, भारतीय क्रिकेट दल में एक और कोरोना पॉजिटिव

0

मैनचेस्टर|….. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. टीम इंडिया (Team India) का एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इससे पहले कोच रवि शास्त्री सहित 3 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव आ चुके हैं. इस कारण गुरुवार को टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन सस्पेंड कर दिया गया है. पांचवां और अंतिम टेस्ट कल यानी 10 सितंबर से मैनचेस्टर में होना है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है.

क्रिकइंफाे की खबर के अनुसार, सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनके होटल के कमरे में भेज दिया गया है. गुरुवार सुबह सभी खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया गया है. इसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. बुधवार को हुए टेस्ट के बाद सपोर्ट स्टाफ पाॅजिटिव पाया गया है.

इससे पहले कोच रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोविड-19 के मामले ने रवि शास्त्री के बुक लॉन्च कार्यक्रम के बाद तूल पकड़ा. इसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे. कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली साथ में दिखे थे. इसके बाद बीसीसीआई ने मामले पर शास्त्री और कोहली से सफाई भी मांगी थी. लेकिन अब कोविड के नए मामले ने बीसीसीआई की चिंता नए सिरे से बढ़ा दी है. टीम के कई खिलाड़ी परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं और उनके साथ बच्चे भी हैं.

इससे पहले श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पंड्या पहले पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था. इसके बाद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि श्रीलंका सीरीज के पूरे मुकालबे खेले गए थे. कोरोना के कारण आईपीएल को भी 4 मई को स्थगित करना पड़ा था.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के बाद 15 सितंबर को यूएई रवाना होना है. 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया तो आईपीएल प्रभावित हो सकता है. टी20 लीग के कुल 31 मुकाबले बाकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version