क्रिकेट

ICC WOMEN WORLD CUP 2025: भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीराज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी करेंगी. जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

कब से शुरू होगा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025?

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेगा. वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप का 13 वां एडिशन है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे.

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 सितंबर से होगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि तीसरा वनडे मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. शुरुआती 2 मुकाबले पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version