‘अग्निपथ’ योजना: विरोध में झुलसा बिहार, गोपालगंज एवं छपरा में गुस्साए छात्रों ने ट्रेनें फूंकीं

सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का छात्र देश भर में विरोध कर रहे हैं. इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. यहां गुरुवार को इस योजना से नाराज छात्र सड़क पर उतरे और हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. कई शहरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. गोपालगंज एवं छपरा में गुस्साए छात्रों ने ट्रेन को फूंक दिया.

बिहार में तीन ट्रेनों में आग लगाए जाने की खबर है. तो वहीं नवादा में छात्रों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में पहले तोड़फोड़ और फिर आगजनी की. नवादा में भाजपा विधायक की कार को भी निशाना बनाते हुए उसका शीशा तोड़ा गया. बिहार के मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, बक्सर, जहानाबाद, आरा, मुंगेर, बक्सर और सहरसा में इस योजना के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटा है.

कैमूर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा, ‘छात्र रेलवे ट्रैक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस रेल ट्रैक को खाली करा रही है. स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है.’ छात्र ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. छपरा, जहानाबाद, मुंगेर और नवादा में प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की.

छात्रों के इस प्रदर्शन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस योजना को शायद सही तरीके से नौजवान समझ नहीं पाए हैं,या कहीं न कहीं कोई भ्रम की स्थिति है जिस कारण से समस्याएं उतपन्न हो रही है लेकिन धीरे-धीरे ये भ्रम दूर होगा. आपके (युवा) जीवन में सेवा का अवसर आए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर हैं.


मुख्य समाचार

Vice President 2025: उपराष्ट्रपति के लिए इन नेताओं की दावेदारी सबसे मजबूत, देखें लिस्ट

देश में एक बार फिर उपराष्ट्रपति के इलेक्शन होने...

इस गैंग ने ली एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी

मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश...

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर बादल फटा: 4की मौत, छह घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

आज (१७ अगस्त २०२५) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के...

Topics

More

    इस गैंग ने ली एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी

    मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश...

    Related Articles