Home ताजा हलचल Apple WWDC 2022: वॉच ओएस 9 हुआ लॉन्च, नए वॉच फेस, बेहतर...

Apple WWDC 2022: वॉच ओएस 9 हुआ लॉन्च, नए वॉच फेस, बेहतर स्लीप ट्रेकिंग समेत मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

0
वॉच ओएस 9

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एप्पल के द्वारा आयोजित सालाना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस ( Apple WWDC 2022) अब समाप्त हो चुकी है. इस कांफ्रेंस में एप्पल हर साल कई नए पोडक्ट्स और अन्य चीज़े लॉन्च करता हैं.

इस साल भी ये इवेंट बेहद ही इनोवेटिव रहा और कई नई टेक्नोलॉजी की चीज़े लॉन्च की गई. इसमें एप्पल ने अपनी स्मॉर्टवॉच पर भी ध्यान देते हुए वॉच ओएस 9 को लॉन्च किया है.

वॉच ओएस 9 में ये होंगे बेहतरीन फीचर्स-:
आईफोन वॉच ओएस 9 में कई ऐसे बेहतरीन फीचर मौजूद है जिससे यूजर्स को कई फायदे होने वाले है. वॉचओएस की नई रिलीज आईफोन वॉच यूजर्स को अपने हेल्थ और फिटनेस को बेहतर ढंग से ट्रैक करने में मदद करेगी. इसके साथ ही नया ओएस अब एट्रियल फाइब्रिलेशन (AFib) पर लगातार नजर रखेगा और कंपनी ने स्लीप ट्रैकिंग में भी सुधार किए हैं.

वॉच ओएस 9 चार नए वॉच फेस भी लाता है. यह अपडेट हर तरह के वर्कआउट में नए फीचर्स भी जोड़ता है, जिसमें हार्ट रेट जोन भी शामिल हैं. इसके अलावा, एक नया कस्टम वर्कआउट मोड है, जिससे आप अपने वर्कआउट के अनुसार अलर्ट जोड़ सकते हैं. आईफोन वॉच ने एक मल्टी स्पोर्ट वर्कआउट टाइप भी पेश किया है.

नए वॉचओएस में नए रिमाइंडर भी मौजूद है जिसके माध्यम से यूजर्स को कई रिमाइंडर्स जैसे डेट, टाइम लोकेशन, टैग और नोट्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को जोड़ने या मैनेज करने देता है. इसके नए अपडेट में यूजर्स अब सीधे अपने फोन से कोई इवेंट कैलेंडर में मार्क करेंगे तो वह वॉच में भी रिमाइंडर के तौर पर सेट हो जाएगा. वॉच ओएस 9 के जरिए आईफोन वॉच यूजर्स को छह नई कीबोर्ड भाषाएं के साथ-साथ नए फैमली सेटअप के लिए सपोर्ट मिलेगा, ताकि बच्चे अपनी कलाई से पेयर्ड घरेलू डिवाइस को कंट्रोल कर सकें.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version