एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से होगा, जिसका पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेला जाएगा. कई टूर्नामेंट के आगाज से पहले ओपनिंग सेरेमनी होती है, जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. एशिया कप के आगाज से पहले इसे लेकर क्या नियम है, आइए जानते हैं.
एशिया कप 2025 में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं होती है. एशियाई क्रिकेट काउंसिल इस तरह के किसी आयोजन को नहीं कराता है. अब तक किसी भी एशिया कप में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई है और इस बार भी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. इससे ये बात साफ जाहिर है कि एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच से पहले किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.
एशिया कप में भारत के मैच
एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट के मैच पहले शाम 7:30 बजे शुरू हो रहे थे, लेकिन केवल एक मैच को छोड़कर सभी मैचों की शुरू होने की टाइमिंग रात 8 बजे है.
ग्रुप A: भारत, यूएई, पाकिस्तान और ओमान.
ग्रुप B: बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग चीन और श्रीलंका.
पहला मैच- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई, दुबई
दूसरा मैच- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
तीसरा मैच- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान, अबू धाबी
भारत अगर लीग मैचों में क्वालीफाई करके सुपर-4 में पहुंचने में कामयाब हो जाता है, तब भारत को बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलना होगा. सुपर-4 में जो भी दो टीमें बेहतर परफॉर्म करेंगी, वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.