Home ताजा हलचल कोरोना को लेकर असम के मंत्री का दिव्य ज्ञान, पहले से तय...

कोरोना को लेकर असम के मंत्री का दिव्य ज्ञान, पहले से तय कि कोरोना से किसे बचना और किसे मरना है

0

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच असम के मंत्री चंद्र मोहन पतोवारी का दिव्य ज्ञान सुन कर किसी का भी चौंकना लाजिमी है. अमेरिका इस बात का पता लगा रहा है कि तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस प्राकृतिक था या लैब से लीक हुआ था. लेकिन मंत्री जी के हिसाब से प्रकृति ने पहले से तय कर लिया था कौन लोग इससे प्रभाविक होंगे.

असम सरकार में मंत्री चंद्र मोहन पतोवारी कहते हैं कि यह भी तय था कि कौन प्रभावित नहीं होगा और कौन लोग इस धरती को अलविदा कह देंगे. यह सब भगवान के सुपर कंप्यूटर से संचालित हो रहा है जिसे इंसान ने नहीं बनाया है. कंप्यूटर ने कोरोना वायरस को धरती पर भेजने का फैसला किया जिसमें मरने की दर 2 फीसद तय की गई थी.

अब सवाल यह है कि जब सरकार के मंत्री ही इस तरह का बयान देंगे तो जमीनी स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी. इस समय जानकार तीसरी लहर की आशंका जता रहे है. जिस तरह से पिछले तीन दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं उसके बाद चिंता और बढ़ी है.

स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के 50 फीसद से अधिक केस केरल से दर्ज हुए और यह चिंता की बड़ी वजह है. अब ऐसे में अगर किसी राज्य सरकार के मंत्री इस तरह के बोल बोलेंगे तो सामान्य जनता पर किस तरह का असर पड़ेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version