अफगानिस्तान: गजनी में मोर्टार ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत-7 घायल

काबुल|… अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गजनी शहर के नाव आबाद क्षेत्र में रविवार की शाम को आवासीय मकानों के पास तीन मोर्टार के धमाके हुए. टोलो न्यूज की एक खबर के अनुसार, इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

साथ ही 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता वाहिदुल्ला जुमा ने यह जानकारी दी. वहीं इससे पहले तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान की सेना ने बड़ी कार्रवाई की है और 3 अलग-अलग स्थानों पर किए एयर स्ट्राइक में 29 आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान सेना की इस मुहिम में तालिबान का एक खुफिया अधिकारी भी मारा गया है.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हेलमंड प्रांत के नाद अली जिले में तालिबानी समूह पर हुए हवाई हमले में तालिबान के 10 सदस्य मारे गए. मंत्रालय ने दावा किया कि नाद अली जिले में एक तालिबानी खुफिया अधिकारी को मारा गया है और हमले में तालिबान का एक गवर्नर भी जख्मी हुआ है.

मंत्रालय ने बताया कि कल हुए हवाई हमले में कुंडुज प्रांत के इमाम साहब और खान अबाद जिलों में 12 तालिबानी मारे गए थे, जबकि 6 अन्य घायल हुए थे. इसके अलावा तालिबान के 2 किले और बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी नष्ट किए गए हैं.

इसके अलावा जाबुल प्रांत के शिंकई जिले में किए गए हवाई हमले में 7 तालिबानी मारे गए, जबकि 3 अन्य घायल हुए. मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही शाहरी सफा जिले में सार्वजनिक सड़कों पर तालिबान द्वारा लगाए गए 4 आईईडी को खोजकर एएनए द्वारा डिफ्यूज किया गया.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles