Home खेल-खिलाड़ी IndvAus 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 51 रनों से हराया,...

IndvAus 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 51 रनों से हराया, वनडे सीरीज जीती

0

सिडनी|…. रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सिडनी में खेले गए दूसरे  वनडे  मैच में टीम इंडिया को 51 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे.

जवाब में 390 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की टीम ने 50.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. स्टीव स्मिथ मैन ऑफ द मैच रहे.

इसी जीत के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने बीते शुक्रवार को पहले वनडे में भारत को 66 रनों से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एससीजी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 390 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 338 रन ही बना पाई.

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (89) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कोहली के अलावा केएल राहुल (76), श्रेयस अय्यर (38), शिखर धवन (30), मयंक अग्रवाल (28), हार्दिक पांड्या (28) रवींद्र जडेजा (24), जसप्रीत बुमराह (0) और मोहम्मद शमी ने 1 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, जोश हेजलवुड-एडम जाम्पा ने दो-दो और मोइजेज हेनरिक्स-ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट झटका.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (104) ने सर्वाधिक रन बनाए. स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया. साथ ही डेविड वॉर्नर (83), मार्नस लाबुशेन (70) और आरोन फिंच (60) ने भी शानदार बल्लेबाजी की.

वहीं, एलेक्स कैरी 17 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version