Home उत्‍तराखंड हरिद्वार: बल्लभगढ़ कांड पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- हत्यारों को चौराहे पर...

हरिद्वार: बल्लभगढ़ कांड पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- हत्यारों को चौराहे पर दी जाए फांसी

0
योग गुरु स्वामी रामदेव

हरिद्वार| योग गुरु स्वामी रामदेव ने गुरुवार को लव जिहाद के नाम पर देश मे हो रही नृशंस हत्याओं को शर्मनाक बताते हुए बल्लभगढ़ की निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपियों के लिए सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा की मांग की, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.

उन्‍होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों से भारत व भारत माता कलंकित हो रही है. रामदेव ने आगे कहा कि जब तक दोषियों को चौराहों पर फांसी जैसी सजा नही दी जाएगी,तब तक सरे बाजार होने वाले ऐसे अपराध नहीं रुक पाएंगे.

पतंजलि योगपीठ में एक धार्मिक आयोजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से लव जिहाद को लेकर कडे़ कानून बनाने के साथ अपराधियों से सख्ती से निपटने की भी मांग की है.

इसके साथ उन्होंने इस संबंध में इस्लामिक गुरुओं और मौलवियों से भी लव जिहाद का खिलाफत करने को कहा, ताकि समाज मे हो रहे जघन्य अपराधों को रोका जा सके.

इस मामले में कोर्ट ने मुख्‍य आरोपी तौसीफ के साथ एक अन्‍य आरोपी अजरू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जबकि एक अन्‍य आरोपी रेहान को पुलिस द्वारा कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version