Home उत्‍तराखंड माफी मांगने के बाद आईएमए और फार्मा कंपनियों को बाबा रामदेव का...

माफी मांगने के बाद आईएमए और फार्मा कंपनियों को बाबा रामदेव का खुला पत्र, पूछे ये 25 सवाल

0
योग गुरु स्वामी रामदेव

आज बात होगी योग गुरु बाबा रामदेव के बारे में, जिनके डॉक्टरों और एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए बयान पर घमासान मचा हुआ है. उनके वीडियो वायरल हुए , तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने योग गुरु को पत्र लिखा.

डॉ. हर्षवर्धन के पत्र लिखने के बाद बाबा रामदेव ने डॉक्टरों से माफी मांग ली. ऐसा लगा रामदेव के माफी मांगने से मामला शांत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन सोमवार को बाबा रामदेव के एक ट्वीट ने मामला एक फिर से गर्मा दिया. अपने ट्वीट में बाबा रामदेव डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दवा कंपनियों से 25 सवाल पूछे हैं. उन्होंने हाइपरटेंशन, टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज जैसे कई बीमारियों के स्थाई समाधान के बारे में सवाल पूछा है.

स्वामी रामदेव ने अपने 25 सवालों की लिस्ट में डॉक्टरों और दवा कंपनियों से थायरायड, ऑर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा और हेपेटाइटिस जैसे बीमारियों के लिए दवाओं के बारे में सवाल पूछा है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो जाने के बाद जिस तरह टीबी और चेचक जैसी बीमारियों के स्थाई समाधान ढूंढ लिए गए, उसी तरह लिवर संबंधी रोग के उपाय क्यों नहीं ढूंढे जा सके. बाबा रामदेव ने दवा कंपनियों से पूछा है कि आंखों का चश्मा उतारने और हीयरिंग एड हट जाने का निर्दोष इलाज हो तो बताएं.

बाबा रामदेव ने अपने ट्वीट में कई ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में आईएमए और दवा कंपनियों से सवाल पूछा है, जिनका अभी तक स्थाई और निर्दोष इलाज नहीं ढूंढा जा सका है. उन्होंने अपने सवालों की लिस्ट में पायरिया, माइग्रेन, कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स, सोरायसिस, पार्किंसन, अनिद्रा, एसिडिटी जैसे तमाम रोगों के नाम गिनाए हैं, जिनके लिए उनका दावा है कि इन रोगों का अभी तक स्थाई इलाज एलोपैथी में नहीं ढूंढा जा सका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version