20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे बद्रीनाथ के कपाट, विजयदशमी के खास मौके पर हुआ ऐलान

15 अक्टूबर विजयदशमी के खास मौके पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 20 नवंबर से शीतकाल के लिए शाम 6 बजकर 45 मिनट से बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

इसका ऐलान करते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने कहा कि आज विजयदशमी के अवसर पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के तिथि को घोषित कर दिया गया है. अगले महीने के 20 तारीख से शीतकाल के लिए श्री बद्रीनाथथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

बद्रीनाथ के अलावा चार धाम यात्रा में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट भी भैया दूज के अवसर पर छह नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. केदारनाथ के अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट को भी छह नवंबर को भैया दूज के के दिन बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट को गोवर्धन पूजा के मौके पर पांच नवंबर को बंद कर दिया जाएगा.

चार धाम यात्रा में शामिल बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री में अब तक लाखों यात्री पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं. उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अनुसार गुरुवार तक 1,14,195 तीर्थ यात्रियों ने चार धाम की यात्रा करने का लाभ उठा चुके थे. विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरूआत 18 सितंबर को की गई थी. इस बार ई-पास व्यवस्था समाप्त होने से चारधाम यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है.

मुख्य समाचार

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

Topics

More

    जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

    पाक बातचीत से सुलझाना चाहता है कश्मीर मुद्दा

    पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने के लिए हर हथकंडे...

    Related Articles