Home खेल-खिलाड़ी IPL 2021: दीपक हुड्डा बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के रडार पर,...

IPL 2021: दीपक हुड्डा बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के रडार पर, जानें पूरा मामला

0
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट यूएई में खेले जा रहे आईपीएल पर कड़ी नजर बनाए हुए है. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के रडार पर हैं.

दरअसल आईपीएल का 32वां मुकाबला पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेला गया. मैच शुरू होने से पहले दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. एंटी करप्शन यूनिट इस बात जांच करेगा कि क्या हुड्डा ने भ्रष्टाचार संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसीयू के एक अधिकारी ने कहा, ‘जब इंस्टाग्राम पोस्ट को टीम की ओर से नजरअंदाज किया गया, तो वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है.

हमारी पाबंदियां हैं कि टीम की संरचना या प्लेइंग 11 के बारे में कोई बात नहीं की जाएगी.’ दीपक हुड्डा की इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्लेइंग 11 में शामिल हैं और शाम को मैच खेलने उतर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version