Home क्रिकेट टीम इंडिया-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने किया सीरीज का नया...

टीम इंडिया-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने किया सीरीज का नया कार्यक्रम जारी

0

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया -श्रीलंका के बीच सीरीज कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की.

श्रीलंका की टीम अब पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जएगी. टीम और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्‍सा होगी.

बता दें कि टीम और श्रीलंका के बीच पहले दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आयोजन होना था और इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाना थी.

टीम और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. फिर टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्‍ट मोहाली में 4-8 मार्च तक खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह डे/नाइट टेस्‍ट होगा.

भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई 2021 के बाद से यह पहली सीमित ओवर सीरीज है. भारत ने आखिरी बार श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. भारतीय टीम ने तब वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज मेजबान टीम ने अपने नाम की थी.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version