Home क्रिकेट बीसीसीआई ने अगले सत्र में आईपीएल के मैचों के समय में किया...

बीसीसीआई ने अगले सत्र में आईपीएल के मैचों के समय में किया बदलाव, जानें अगले साल कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

0
आईपीएल

आईपीएल 2022 धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है. 15वें सीजने में अब तक 66 मैच खेले जा चुके हैं. लीग मैचों की बात की जाए तो सिर्फ 4 मैच और खेले जाना बाकी है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 16वें सत्र को लेकर अहम घोषणा की है.

बीसीसीआई ने अगले सीजन में होने वाले आईपीएल 2023 के मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया है. अभी तक दिन में मैचों की शुरुआत 3.30 बजे होती थी. वहीं देर शाम तक खेले जाने वाले मैचों की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होती थी. लेकिन नई टाइमिंग के चलते बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने संभावित ब्रॉडकास्टर को अवगत कराया है कि साल 2023 में डबल हेडर के तहत मुकाबले की शुरुआत दिन में 4 बजे से होगी. वहीं देर शाम तक खेले जाने वाले मैच की शुरुआत शाम 8 बजे से होगी.

इस दौरान बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि डबल हेडर मुकाबलों की संख्या में कमी की जाएगी. बोर्ड ने यह जानकारी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने वाली इच्छुक पार्टियों को संबोधित करते हुए दी.

आईपीएल इतिहास में यह पहली बार नहीं होगा जब मैचों की शुरुआत 4 और 8 बजे से होगी. इससे पहले भी इसी टाइमिंग पर मैच खेले गए हैं. आईपीएल के शुरुआत के 10 सालों में देखा जाए तो उस समय मैच 4 बजे और 8 बजे से शुरू होते थे. यह सिलसिला उस समय तक चला था जब तक स्टार स्पोर्ट्स ने प्रसारण अधिकार नहीं खरीदे थे.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट खरीदने के बाद खुद ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से समय के परिवर्तन में अपील की थी. जिसके बाद मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया गया. स्टार स्पोर्ट्स ने 2018 में पांच साल तक के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे थे.

आईपीएल 2022 के समाप्त होने के बाद 12 जून को अगले 5 वर्षों (2023-2027) के लिए प्रसारण अधिकारों की बोली लगाई जाएगी. बोली लगाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने बिडिंग दस्तावेज खरीदे हैं. प्रसारण अधिकार खरीदने की होड़ में स्टार इंडिया, Viacom 18, अमेजॉन, जी, ड्रीम इलेवन, दक्षिण अफ्रीका के सु्परस्पोर्ट्स चैनल समूह और यूके का स्काई स्पोर्ट्स शामिल है. इसके अलावा गूगल ने भी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. देखना होगा कि कौन सी कंपनी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने में बाजी मारती है.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version