Home ताजा हलचल विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, रोशनी से जगमाया राष्‍ट्रपति भवन

विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, रोशनी से जगमाया राष्‍ट्रपति भवन

0

नई दिल्‍ली| आज (शुक्रवार, 29 जनवरी) को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया गया. इसे गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर देखा जाता है. यह समारोह सेना के अपने बैरक में लौटने का प्रतीक होता है और इस दौरान बैंड मास्‍टर राष्‍ट्रपति के पास जाकर उनसे बैंड वापस ले जाने की औपचारिक अनुमति मांगते हैं. मंजूरी मिलते ही राष्‍ट्रध्‍वज उतार लिया जाता है.

विजय चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्‍य केंद्रीय मंत्री व गणमान्‍य अतिथि भी समारोह में मौजूद रहे.

इस बार बांग्‍लादेश की स्‍वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष ‘स्‍वर्णिम विजय’ प्रस्‍तुति को भी ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में शामिल किया गया. बांग्‍लादेश 1971 में पाकिस्‍तान से अलग होकर एक स्‍वतंत्र देश के तौर पर सामने आया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version