Home खेल-खिलाड़ी गांगुली से पहले तेंदुलकर-धोनी-अजहरुद्दीन और नेहवाल-मैरीकॉम पर भी बन चुकी है बायोपिक

गांगुली से पहले तेंदुलकर-धोनी-अजहरुद्दीन और नेहवाल-मैरीकॉम पर भी बन चुकी है बायोपिक

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रशंसकों का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें मालूम हुआ कि दादा पर ‘बायोपिक’ फिल्म बनने जा रही है. उसके बाद सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी गांगुली को शुभकामनाएं दी जाने लगी. ‌

बता दें कि लव फिल्म्स ने सौरव गांगुली के ऊपर बायोपिक बनाने का एलान किया है. इस फिल्म को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली भी उत्साहित हैं. सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मुझे मेरा सिर ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी है. एक ऐसी जर्नी जिसे याद किया जा सके. रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी जर्नी पर एक बायोपिक बनाएगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी’ .

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब किसी क्रिकेटर पर बायोपिक बन रही है. गांगुली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर पर भी फिल्म बन चुकी है. इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर फिल्म बन चुकी हैं, जिसमें मैरीकॉम और साइना नेहवाल का नाम भी शामिल है.

सौरव गांगुली की बायोपिक को प्यार का पंचनामा जैसी सुपरहिट फिल्म डायरेक्ट कर चुके लव रंजन ही इस फिल्म को निर्देशित करेंगे. इस बायोपिक में गांगुली का किरदर कौन निभाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि एक इंटरव्यू में कुछ समय पहले गांगुली ने रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाने के लिए अपनी पहली पसंद बताया था.

एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अहम भूमिका के साथ वर्तमान भारतीय क्रिकेट को संवारने तक सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई बार अहम योगदान दिया है.

दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली निर्विवाद रूप से भारत के सबसे सफल और विवादास्पद क्रिकेट कप्तान में से एक रहे हैं और उनका किरदार हमेशा से फिल्म के लिए एक दिलचस्प विषय था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version