Home क्रिकेट बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम के नए कप्तान नियुक्त, ईसीबी ने दी...

बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम के नए कप्तान नियुक्त, ईसीबी ने दी अपनी मंजूरी

0
बेन स्टोक्स

जो रूट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वह इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे. ईसीबी के अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मंगलवार शाम को इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की सिफारिश के बाद नियुक्ति को मंजूरी दे दी.

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा “मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई झिझक नहीं थी. वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम इस टीम को लाल गेंद वाले क्रिकेट के अगले युग में आगे ले जाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने स्वीकार किया है, और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार हैं. वह पूरी तरह से इस अवसर के हकदार हैं.”

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. रूट की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम इस दौरान 13 में से सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब रही है. डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें पायदान पर है.

बेन स्टोक्स ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 79 मुकाबलों में 5061 रन बनाने के साथ 174 विकेट लिए। 2017 में उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. रूट की गैरमौजूदगी में उन्होंने कप्तानी भी की है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version