बंगाल: बीरभूम में हिंसा जारी, एक और TMC नेता की हुई हत्या

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा के बाद से राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीरभूम में टीएमसी के एक नेता की हत्या के दो दिन बाद नादिया में भी TMC नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल की महिला पार्षद को कार से कुचलने का भी प्रयास किया गया. TMC की महिला पार्षद रूपा सरकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. इससे पहले सोमवार को बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद बीरभूम जिले के एक गांव में मंगलवार को कथित तौर पर कुछ मकानों में आग लगा दी गई, जिसमें आठ लोगों की जल कर मौत हो गई.

इस मामले में अभी तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना के बाद बागुटी गांव में दहशत का आलम यह कि पीड़ित परिवार अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. वहीं इस अग्निकांड की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने तीन दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article