ताजा हलचल

पश्चिम बंगाल: टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है और उसे इस काम में खासी सफलता भी मिल रही है बताया जा रहा है कि इसी क्रम में नामी टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है इसे लेकर सभी पार्टियां अपने कील-कांटे दुरूस्त कर रही हैं और पश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित दरअसल इसके पीछे की वजह भी साफ है साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वहां की 42 सीटों में से 18 सीटों पर शानदार जीत हासिल करने के बाद पार्टी राज्य में अपने पांव मजबूती से जमाना चाह रही है.

पार्टी राज्य को लेकर तीखी रणनीति बनाकर उसे अमली जामा पहनाने में जुटी है, इसके लिए पीएम मोदी के राज्य में दौरे से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक का वहां दौरा हो चुका है.

आगे भी ये दौरे प्रस्तावित है. राज्य की जनता भी पार्टी का भरपूर समर्थन कर रही है ऐसा वहां हुए रोड शो और जनसभाओं में दिख रहा है.

यश दासगुप्ता के साथ सौमिनी विश्वास,मल्लिका बंद्योपाध्याय,अशोक भद्र, मीनाक्षी घोष, पापिया अधिकारी और सौमिली घोष विश्वास सहित कई कलाकारों ने बीजेपी की सदस्यता ली है.बीजेपी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यश को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

https://twitter.com/ANI/status/1362001574956961794
Exit mobile version