ताजा हलचल

Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, बीजेपी और जेडीयू को मिला बराबर सीट शेयर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. अब पिक्चर बिल्कुल साफ हो चुकी है. भाजपा (BJP) 101 सीटों पर खड़ी हो रही है. इसी तरह जेडीयू (JDU) भी 101 सीटों पर खड़ी होगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (LJP) को 29 सीटें मिली हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ (HAM) को 6 सीटों पर संतोष करना पड़ा. उपेंद्र कुशवाह की आरएमएल (RML) को भी छह सीटे मिली हैं. सीट शेयरिंग का ऐलान भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने किया.

आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए बीते कई दिनों से बैठकों का दौर जारी था. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन चल रहा था. भाजपा और जदयू के बीच सहमति बन गई थी. मगर अन्य छोटे दलों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था. जीतन राम मांझी इस बार ज्यादा सीटों पर लड़ने की मांग कर रहे थे. रविवार को अंतिम दौर की बैठक में आखिरकार एनडीए के सभी घटक दलों के बीच सहमति बन गई.

एनडीए में सीट शेयरिंग पर क्लियरटी आने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया है.

Exit mobile version