Home ताजा हलचल भारत चीन तनाव के बीच एससीओ शिखर सम्‍मेलन, पीएम मोदी, शी जिनपिंग...

भारत चीन तनाव के बीच एससीओ शिखर सम्‍मेलन, पीएम मोदी, शी जिनपिंग का होगा आमना-सामना!

0
पीएम मोदी-शी जिनपिंग

पूर्वी लद्दाख में वास्‍तव‍िक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने जा रही है, जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने का भी अनुमान है.

यह सम्‍मेलन ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर होगा, जिसमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग के आमने-सामने होने की संभावना जताई जा रही है. वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म पर एससीओ शिखर सम्‍मेलन 10 नवंबर को होने जा रहा हे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे, जो 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा. बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे.


भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं, वहीं चीनी प्रतिनिधमंडल का नेत‍ृत्व राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर सकते हैं. ऐसे में बहुत संभावना है कि इस सम्‍मेलन के दौरान दोनों नेता का आमना-सामना हो.

अगर ऐसा होता है तो यह गलवान घाटी में जून में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच पहली बार होगा, जब दोनों नेता किसी एक मंच पर आमने-सामने होंगे.

वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच शुक्रवार को भारत और चीन ने आठवें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता की, जिसमें अप्रैल से पहले की स्थिति बहाल करने पर जोर दिया गया.

भारत और चीन के बीच बीते छह महीने से चल रहे सैन्य गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर करीबी संवाद जारी है. पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति को लेकर आपसी स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत जारी रखी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version